बगहा में राशन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। लॉकडाउन में राशन की क़िल्लत हो रही है। पीडीएस दुकानदार जरूरतमंदों को राशन नहीं दे रहे हैं और राशन कार्ड लेकर ग्रामीण भटक रहे हैं। पिछले चार दिनों से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं शिकायत के बाद मौक़े पर पहुंचे बीडीओ शशिभूषण सुमन की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहा है वही बगहा एक प्रखंड के चन्दरपुर रतवल पंचायत के वार्ड नं 8, 9, 10 और 11 में बुरा हाल है। एसडीएम विशाल राज़ से ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।