नीमच- लॉक डाउन के चलते जहां सामान्य एवं मध्यमवर्ग परिवार के सामने रोजी रोटी के साथ-साथ अब आर्थिक संकट गहराने लगा है। प्रत्येक वर्ग किसी न किसी प्रकार से अपनी मांगों को लेकर धीरे-धीरे सामने आ रहा है। जिसमें सकल लक्षकार लखेरा समाज जोगी मध्यप्रदेश में लखारा के नाम से जाना जाता है। इस जाति का व्यवसाय फेरी लगाकर गांव-गांव घूमकर लाख के चूड़े व लाख कला से बने सामान बेचने का कार्य करता है और अपना व अपने परिवार का पेट पालता है। कोराना के संकट काल में व्यापार बंद होने की वजह से समाज व परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसको लेकर सर्कल लक्षकार समाज समिति द्वारा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नीमच को सौंपा गया। जिसमें सरकार की तरफ से समाज को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान लखेरा समाज के कई बंधु उपस्थित थे।