शाहजहांपुर जिले जलालाबाद तहसील क्षेत्र में अपने अपने गांव के पास पुल निर्माण की मांग को लेकर दो अलग अलग स्थानों पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ही स्थानों का एसडीएम सौरभ भटट ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों को बताया कि 24 फरवरी को सेतु निगम की टीम आएगी, वही तय करेगी कि कहां पर पुल का निर्माण किया जाना है। इस दौरान ग्राम तिकोला में धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने एसडीएम सौरभ भट्ट पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम रामपुर ढका डांडी के ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को वरीयतापूर्वक सुनी, जबकि बारह गांव के ग्रामीण तिकोला देवी मंदिर में धरना प्रदर्शन करने वालों से मिलने तक नहीं आये। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि शासन की स्वीकृति होने के बावजूद तिकोला घाट पर पुल निर्माण न होने पर समस्त क्षेत्र के ग्रामीण धरना प्रदर्शन के उपरांत भूख हड़ताल पर उतर आएंगे।