इंदौर में रानीपुरा, खजराना से कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद इलाके के लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को बिल्कुल भी सुविधाएं नहीं दी जा रही, जिस पर जांच पड़ताल करते हुए पत्रकार रईस बैग ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। उन्हें अच्छे होटल में ठहराया गया है। खाने- पीने की व्यवस्था है, वहीं परेशानी आने पर प्रशासन की टीम सुविधा देने को तैयार है। यह सभी लोग खजराना तंजीन नगर के निवासी है, जिन्हें प्रेसिडेंट होटल में रखा गया और इनकी अच्छी देखभा की जा रही है। वीडियो में लोग खुद कहते हुए दिखाई दे रहे है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन की टीम हर संभव मदद कर रही है। क्वारंटाइन में रहना हमारी भलाई के लिए है, जिला प्रशासन का सहयोग करें।