कांधला कस्बे के मौहल्ला धौलान में सब्जी व्यापारी सहित परिजनों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थय विभाग ने परिवार के संपर्क में आए 58 लोगों के सैम्पल जांच के लिये भेज दिए है। जबकि गली पुलिस सुरक्षा में सील कर दिया गया है। नगर के मौहल्ला धोलान निवासी 28 वर्षीय सब्जी व्यापारी से कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। जिसके चलते परिजनों का सैम्पल भी जांच के लिये भेज गया था। शनिवार को व्यक्ति के 9 परिजन भी पाॅजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते उन्हे भी कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को स्वास्थय विभाग की टीम ने मौहल्ले में पंहुचकर पुलिस की मदद से पाॅजिटिव परिवार के सम्र्पक में आए 58 लोगों को मौके पर बुलाकर सैम्पल लिया। स्वास्थय विभाग ने सभी लोगों को होम क्वांरटाईन कर दिया है। वही पुलिस ने हाॅट स्पाॅट क्षेत्र का उल्लघंन पर सख्त कार्रवाही की चेतावनी दी है।