अंधविश्वास के चलते शादी वाले घर में दो लोगों की मौत, और लोगों की पुलिस द्वारा बचाई गई जान

Bulletin 2021-02-21

Views 35

रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ठीकरिया में शादी वाले एक घर में अंधविश्वास के चलते अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। घर के 6 कमरों में 40 से 50 लोग थे और वे आपस में धूूूजने लगे। इसके बाद उनके बीच आपस में मारपीट भी होने लगी और घर से किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। इसी बीच 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कुछ देर बाद उसके 3 वर्षीय पुत्र की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और लोगों को घरों से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ग्राम ठिकरिया में कांजी खराड़ी की बेटी सागर और नाती सीमा की 22 फरवरी को शादी होने वाली है। 16 फरवरी से उन्हें हल्दी लगी है। घर पर बाहर से मेहमान भी आए हुए हैं। वहां शादी की खुशी का माहौल था, इसी बीच अंधविश्वास का यह काला साया परिवार पर कहर बनकर टूट गया। आपसी मारपीट में कुछ लोगों को चोट आई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे कांजी के 24 वर्षीय पुत्र राजाराम खराड़ी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे राजाराम के तीन वर्षीय पुत्र आदर्श को भी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भी मृत घोषित किया गया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS