देश के प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च से 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी को लेकर गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए कई सामाजिक लोगों द्वारा उनको खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। वहीं लॉक डाउन के दौरान गरीब,मजदूर परिवार भूखे न रहें इसके लिए मौलाना ने पुलिस के साथ मिलकर घर-घर खाद्य सामग्री की किट पहुंचाई। कैराना नगर के मोहल्ला छड़ियान निवासी मौलाना असलम ने गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों के लिए सैकड़ों खाद्य सामग्री की किट तैयार कराई। मंगलवार को मौलाना असलम ने सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा के साथ आर्यपुरी देहात, आल दरमियान, बेगमपुरा, आलकला सहित अनेकों मोहल्लों में गरीब, बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री की किट पहुंचाई। सभी ने निर्धन परिवारों के घर जाकर खाद्य सामग्री की किट दी तथा उन्हें घर पर रहने की अपील भी की गई। मौलाना असलम ने बताया कि उनके द्वारा गरीब, बेसहारा लोगों के लिए खाद्य सामग्री की एक किट तैयार कराई गई हैं। जिसमें सभी तरह की दाले, चावल, आटा, मसाले व साबुन सहित आदि जरूरत का सामान मौजूद हैं। जो गरीब लोग खाद्य सामग्री पाने में असमर्थ रह चुके हैं। उनको भी जल्द ही खाद्य सामग्री के किट दी जाएगी।