कैराना: रमजान में गरीब बेसहारा लोगों के लिए फरिश्ता बनी संस्था केयर फॉर ऑल ट्रस्ट

Bulletin 2020-04-30

Views 6

देश में वैश्विक महामरी के चलते लॉक डाउन लगा हुआ है, वहीं लाॅक डाउन लगने के बाद गरीब मजदूरों, मजलूमों को खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं। बता दें कि एक और लाॅक डाउन हैं तो दूसरी ओर रमजान का पवित्र महीना। रमजान के महीने में सुबह के समय सेहरी व शाम के समय रोजा इफ्तारी करनी होती हैं। लेकिन प्रतिदिन कमाने वाले लोगों को रोजे में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। दर असल आपको बता दें कि कैराना नगर की सामाजिक संस्था केयर फॉर ऑल ट्रस्ट के साथ कुछ समाजसेवी ऐसे लोगों के लिए फरिश्तो से कम नहीं हैं। रमजान के पवित्र महीने में लगातार 5 दिन से नौजवान समाजसेवी गरीब बेसहारा व मजलूम लोगों के लिए रात भर खाना बनाने में जुटे रहते हैं। तब जाकर बेसहारा लोगों को पवित्र रमजान में सहरी व रोज़ा इफ्तारी का खाना नसीब हो रहा हैं। रात के समय समाजसेवी युवक स्वयं खाना बनाकर पैकेट तैयार करते हैं और सुबह जब हर कोई गहरी नींद में सोया रहता हैं तो युवक गाड़ियों में खाना लेकर सैंकड़ों गरीब बेसहारा लोगों के दरवाजो पर दस्तक देकर उनको खाने के पैकेट देते हैं। अगर ऐसे लोगों को गरीब बेसहारा मजदूरों के लिए फरिश्ता कहा जाएं तो इसमें कोई दोराय नहीं होगी। केयर फॉर ऑल ट्रस्ट के सचिव इंजीनियर नवाब आलम ने बताया कि दि न्यू हाइट्स एकेडमी के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी जो पिछले 12 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं। उनके नेतृत्व में वें लोग काम कर रहे हैं। खाना वितरण में जो लोग फरिश्ता बने हैं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS