कैराना- प्रमुख समाजसेवी का कैराना तहसील के सामने गोल्ड प्लाजा की तीन मंजिलों में रेडीमेड व जूतों का शोरूम बना हैं। कोरोना संक्रमण में गरीबो के सामने पेट भरने की समस्या बनी हुई हैं। जिस कारण गरीब परिवार के लोग ईद के त्यौहार पर नये कपड़े व जूते नही खरीद पा रहें थे। शुक्रवार को गोल्ड प्लाजा के मालिक इंतजार उर्फ शब्बू ने अपने शोरूम के सभी रेडीमेड कपड़े व जूते गरीबों को दान कर दिये। दोपहर करीब 3 बजे डीएम जसजीत कौर ने गोल्ड प्लाजा शोरूम पर पहुंचकर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा अपने हाथों से गरीबों को कपड़े व जूते वितरित किए। इससे पहले लाॅक डाउन के दौरान गोल्ड प्लाजा के मालिक इंतजार करीब 5 हजार परिवारों को एक-एक माह की खाद्य सामग्री की राशन किट वितरित कर चुके हैं। इंतजार उर्फ शब्बू ने बताया कि लाॅक डाउन के कारण ईद के त्यौहार पर गरीब लोग नये कपड़े नही खरीद पा रहें थे। उनकी मां रहीसा बेगम ने उससे कहा था कि बेटा गरीबों को शोरूम के सारे कपड़े दान कर दो। कोरोना संक्रमण व लाॅक डाउन के कारण उसके परिवार से गरीबों का दुःख देखा नही जा रहा। इसीलिए उसने अपने शेरूम के लाखों रुपए की कीमत के कपड़े व जूते गरीबों को दान कर दिये। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना संकट में लाॅक डाउन के कारण गरीबों के सामने बहुत समस्याएं आई हैं। इंतजार ने गरीबों को राशन किट व कपड़े दान देकर अच्छा कार्य किया हैं। डीएम ने सभी लोगों से अपने आसपास रहने वाले गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की अपील की हैं।