भारतीय आज़ाद मंच ने बांटी खाद्य सामग्री

Bulletin 2020-11-05

Views 14

कानपुर: कोरोना महामारी की वजह से बढ़ती महगाई, त्योहार के दौरान किसी गरीब परिवार को भूखे नहीं रहना पड़े। इसको लेकर बुधवार को भारतीय आज़ाद मंच के सदस्यों ने हंसपुरम गल्लामंडी नौबस्ता के झोपड़ पट्टी के गरीब लोगों समेत अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगों को आटा, दाल, मसाले वितरण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बताया कि आज जब पूरा देश महामारी और कमर तोड़ महंगाई चपेट में है ऐसे में सबका यह दायित्व है कि कोई गरीब भूखा न सोए। इसलिए उनलोगों ने आज 100 गरीब परिवारों के घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण किया आगे भी भारतीय आज़ाद मंच द्वारा गरीब जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण किया जाता रहेगा। जिला अध्यक्ष पंकज तोमर ने बताया कि राहत वितरण कार्यक्रम में लगातार समाज के अंतिम कतार में खडे लोगों को राशन किटस पहुँचाना, आज़ाद मंच का प्रथम दायित्व हैं| प्रदेश की सरकार ने चुनाव में सब का साथ कि बड़ी बड़ी बाते की थी। आज उनके जनप्रतिनिधि जनता को इस महँगईं में छोड़कर खुद में व्यस्त हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS