लॉकडाउन: सोते सत्ताधारी विधायक, जागते समाजसेवी युवा

Bulletin 2020-03-28

Views 5

सुल्तानपुर में विश्व भर मे कोरोना वायरस महामारी से हाय तौबा मची है। देश भी इस महामारी से अछूता नही है। सरकार ने बचाव की दिशा मे 21 दिन के लाकडाउन की अपील की है। ऐसे मे गरीब और मजदूर के आगे खाने के लाले पड़े हैं। सरकार ने मदद के कदम उठाए हैं फिर भी हर एक तक मदद नही पहुंच पा रही। जिले मे सत्ताधारी चार विधायक हैं, लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद इनमे से किसी एक के द्वारा गरीबो के खाने की कोई व्यवस्था नही की गई। इस समय मे नेशनल यूनिटी फाउंडेशन इस दायित्व को उठाया है जो बधाई के पात्र हैं। नेशनल यूनिटी फाउंडेशन की पूरी टीम लगतार जरुरतमंद लोगो के घरों तक राशन की व्यवस्था एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों को खाने की व्यवस्था कर रही है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से सूरापुर में सर्कस दिखा कर मांग कर खाने वाले 10 परिवार, जिनमे 51 लोग है उन्हे लगभग 20 दिन का राशन सत्यम गुप्ता, सलमान शेख, इरशाद राईन ,कान्हा बरनवाल, दुर्गेश अग्रहरी, अतुल अग्रहरी और स्थानीय ग्रामीण के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम मे इन सबके द्वारा प्रयागराज से पैदल आ रहे 12 मजदूर जिन्हे बीकापुर जाना था उन्हे सुल्तानपुर में नेशनल केला, ब्रेड, पानी,एवं बिस्किट उपलब्ध कराया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS