भारत मे कोरोना वायरस की दस्तक के चलते देशबासियों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते गरीब मजदूरों के काम काज पूरी तरह ठप्प हो जाने से रोज कमाने खाने बाले मजदूर भूखमरी की कगार पर पहुँच गये है। जिनकी भोजन व्यवस्था के लिए प्रशासन सहित भरथना के कई प्रतिष्टित समाजसेवियों ने नगर पालिका भरथना पुलिस चौकी में भोजन बन बाने की व्यवस्था कई दिनों से सुरु करदी थी। साथ ही शहर के कई समाजसेवी अपने घरों से भोजन के पैकिट बनबाकर भूखों को भोजन पहुँचा रहे है। मगर इस लॉकडाउन में भूख से तड़पने और मरने को मजबूर हुए क्षेत्र के आवारा पशु-पक्षियों की किसी प्रशासन अधिकारी व समाजसेवियों ने सुध तक नही ली। भरथना के कुछ नौजवानों को इस बात का ख्याल आया और वे इस कार्य मे जुट गये। लॉकडाउन के चलते उपजिकाधिकारी इन्द्रजीत सिंह से इजाजत लेकर युवाओं की टीम ने आवारा पशुओं को हरा चारा कुत्ते बिल्ली को दूध ब्रेड रोटी बन्दरों को फल हरी सब्जियां और पक्षियों को दाना ढूंढ ढूंढ कर खिलाना शुरू कर दिया है। इस सराहनीय कार्य को देख और ऊँची सोच बाले इन सभी युवाओं की लोग प्रसंशा कर रहे है।