कोरोना वायरस महामारी पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 दिन के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था उसी के मद्देनजर नगर में बाजार सुनसान नजर आए। जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह दिखाई दे रहा हैं। चीन के बाद भारत में पैर पसार रहा कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। जिसमें प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 22 मार्च सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। उसी के तहत कैराना नगर के मुख्य बाजार सुनसान नजर आएं। लोग अपने घरों में मौजूद हैं। वही कैराना में जनता कर्फ्यू का असर साफ दिखाई पड़ रहा है। केवल मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें बंद है। कैराना में जगह-जगह पुलिसकर्मी मास्क लगाकर तैनात है। बेवजह बाजारों में आने वाले इक्का-दुक्का व्यक्तियों को रोककर उनसे बाजार में आने का कारण पूछा जा रहा है तथा घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।