इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आज के जनता कर्फ्यू के आव्हान का उल्लंघन कर सड़क पर निकलने वाले व्यक्तियों को इंदौर में डंडे पड़ना शुरू हो गए हैं। इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आज सुबह से रात तक जनता का शुरू का ऐलान किया गया है। इस कर्फ्यू के कारण अमूमन नागरिकों ने अपने घर से बाहर निकलने से परहेज किया यही कारण है कि शहर की सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं। इस स्थिति में भी कुछ नागरिक अपनी गाड़ियां लेकर माहौल देखने के लिए या तफरी करने के लिए सड़क पर निकल गए। ऐसे नागरिकों की खबर लेने के लिए सड़क पर पुलिस तैनात थी। पुलिस के द्वारा फालतू घूमने के लिए सड़क पर निकले लोगों की अच्छी तरह से खबर ली गई। चाहे वे गाड़ी पर सवार हो या फिर पैदल जा रहे हो। ऐसे लोगों को रोककर पुलिस ने उन पर डंडे बजाएं। शहर के कई क्षेत्रों में सड़क पर निकलने वालों को पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं।