दिल्ली में हिंसक घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। नमाज़ को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मस्जिदों के आसपास और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। शामली के कैराना में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में करीब दो माह पूर्व ईदगाह के मैदान में जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी की थी। उस समय पुलिस की ओर से 700 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब जबकि दिल्ली में हिंसक घटना सामने आई है, इसी को लेकर के जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर मस्जिदों के आसपास और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके और माहौल पूरी तरह से शांत रहे।