कांधला कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता व भारत सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी के लिए नगर के व्यापारी ने अपने साथियों व दुकान के कर्मचारियों के साथ एक अनूठी मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया। शनिवार को नगर के प्रसिद्ध समोसा व्यापारी सोमपाल ठाकुर ने कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया। ठाकुर समोसे वाले ने अपने दोस्तों व दुकान के कर्मचारियों को साथ में लेकर सभी को मास्क वितरित किए, तथा अपने गले में बोर्ड को टांगकर नगर के बाजार में निकल पडा। लगभग पांच घंटे तक वह नगर के सभी बाजारों में दुकान दुकान जाकर व रास्ते में मिलने वाले राहगीरों को कोरोना वायरस के खतरे से सचेत करते दिखे। उन्होंने सभी को 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दौरान सभी से भारत सरकार की गाइड लाईन का पालन करने के लिए आहवान किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि यह सिर्फ भारत सरकार का कर्तव्य नही है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है। सरकार हमें सचेत करने का काम कर रही है। उसका पालन करना हमारा कर्तव्य है। सरकार देश के सभी नगारिकों की सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। ऐसे में हम सभी को भी आगे आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए। उनके प्रयास की जहां नगर के लोगों ने प्रशंसा की, वही सभी ने उनको भारत सरकार के द्वारा जनता कफ्र्यू का समर्थन करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान सोमपाल ठाकुर के साथ दर्जनों लोग लोगों को जागरूक करते दिखें।