महिलाओं और बेटीयों के लिए कार्य कर रहीं राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन द्वारा अभयपुर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ चित्रा मिश्रा ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह व निःशुल्क दवाई भी दी साथ ही उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। शिविर में महिलाओं को स्वास्थ संबंधी सलाह के साथ निशुल्क सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।