बेटियां फाउंडेशन ने गरीब बेटी का किया कन्यादान

Bulletin 2020-02-09

Views 19

हरदोई: बेटियां फाउंडेशन जो कि लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है हर बेटी को सशक्त ,मजबूत बनाने के लिए बेटिया फाउंडेशन हर संभव प्रयाश करती है।  किसी गरीब की मदद करना हो या किसी बेटी की शादी करानी हो , बेटिया फाउंडेशन सदैव इन नेक कार्यो के लिए आगे रहती है।   बेटिया फाउंडेशन ने पिहानी के मरइ गांव में रहनी वाली कमला तिवारी जो कि बेहद गरीब है और अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है।  बेटिया फाउंडेशन को जब इसकी जानकारी मीडिया बंधुओ के माध्यम से चली तो बेटिया फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ उस महिला के घर पहुचकर उसकी बेटी को सोने की नाक की बेहसर(नथनी),बिछिया,सारी,मिठाई एवम आवश्यक राशन सामग्री भेंट कर उसकी सहायता की एवम हर संभव मदद करने का आश्वाशन भी दिया। जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने कहा कि हर बेटी तक मदद पहचान ही बेटिया फाउंडेशन के कार्य है जिसे हम पूर्ण लगन एवम मेहनत से कर रहे है।  आगे भी बेटिया फाउंडेशन बेटियो की मदद करता रहेगा और बेटियो को मजबूत बनाता रहेगा।  उन्होंने कहा "बेटियां फाउंडेशन के साथ जुड़कर आप भी हमारी इस नेक मुहिम में हमारा साथ दे और गरीब एवम असहायों की मदद के लिए आगे आये। "
प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा ने कहा कि बेटिया फाउंडेशन हर बेटी की मदद के लिए सदैव आगे रहती है।  बेटिया फाउंडेशन अपने स्वयं के संसाधनों से गरीब एवम असहायों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस दौरान बेटिया फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS