थाना प्रभारी ने किया गीत गाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक

Bulletin 2020-05-07

Views 19

सहारनपुर:थाना मंडी प्रभारी आदेश त्यागी की अनोखी पहल।थाना प्रभारी बनें गीतकार। गीतकार गुलज़ार की ग़ज़ल के जरिए कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक। सहारनपुर:थाना मंडी प्रभारी आदेश त्यागी यू तो लगातार क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूक करने के लिये अभियान चला रहे हैं, लोगों को समझाने के लिये वह हर सम्भव प्रयास में लगें रहते है, लेकिन गुरुवार की देर शाम लोगों को समझाने का उनका अनोखा किरदार सामने आया है जिसे देखकर हर कोई चकित रह गया। वैसे तो थाना प्रभारी अपने मृदभाषी व्यवहार से लोगों की सेवा कर रहें है, लेकिन क्षेत्र के मोहल्लों में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में गीतकार गुलज़ार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर चर्चित गजल के माध्यम से सभी को घर में रहने की नसीहत दी है। इस अवसर पर उन्होंने अपने सुर में गज़ल "बे वजह घर से निकलने की जरूरत क्या है" मौत से आँखें मिलाने की जरूरत क्या है" इत्यादि पूरी गजल को अपने अंदाज में गाया है, इस दौरान सख़्त लहज़े में उपस्थित यहां क्षेत्र के लोगों को घर में रहने, सुरक्षित रहने, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने और लॉक डाउन का पालन सहित कई प्रकार की बातों की भी जानकारी देते नज़र आए। उनके इस प्रकार के कार्यक्रम को देख कई लोगों ने अपने में बदलाव लाने का संकल्प लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS