इटावा: स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने और स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए कोरोना के वायरस के मद्देनजर नगर पंचायत लखना, बकेबर तथा पालिका भरथना को साफ सफाई रखने के विशेष निर्देश दिए। साथ ही खंड विकास अधिकारी को समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आए हुए किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशाशन को देने की बात कही। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने कहा कि अगर नगर या देहात क्षेत्र में कोई मास्क व सैनिटाइजर अपने निर्धारित मूल्य से अधिक दामो में बेचता है तो इसकी शिकायत तुरंत प्रशासन से करे साथ ही उन्हीने लोगो भारी संख्या में भीड़ भाड़ इलाके में न जाने की सलाह दी। वही स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने कोरोना से बचने के उपायों को विस्तार से बताया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र,तहसीलदार गजराज सिंह,नायब तहसीलदार विशाल सिंह,स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक महेवा,नगर पालिका भरथना रामजी भदौरिया व नगर पंचायत लखना,बकेवर के कर्मचारी मौजूद रहे।