उत्तर प्रदेश के शामली में आरके डिग्री कॉलेज के मैदान में खेलने से रोकने पर आक्रोशित युवकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवाया। बाद में युवकों को शहर कोतवाली भी बुलाकर समझाईश की गई। दरअसल शामली के मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित आरके डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में शहर के युवक शाम के समय पहुंचकर खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। गुरूवार की शाम भी दर्जनों युवा कॉलेज के मैदान पर पहुंचे थे, लेकिन आरोपी है कि कॉलेज प्रशासन के लोगों ने युवाओं को खेलने से मना करते हुए बाहर निकाल दिया। इससे आक्रोशित युवकों ने मेरठ-करनाल हाईवे पर साईकिलें खड़ी करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने युवकों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवाया। इसके बाद युवकों को बातचीत के लिए शहर कोतवाली भी बुलाकर समझाईश की गई। युवाओं ने बताया कि एक ओर तो सरकार खेलों इंडिया और फिट इंडिया जैसी मुहीम चलाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं से कॉलेज प्रशासन का ऐसा व्यवहार सही नही है।