शामली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सैकड़ों ग्रामीणों ने महिला व पुरुषों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए डिवाइडर निर्माण के दौरान एनएचआई द्वारा डिवाइडर निर्माण में शॉर्टकट ना छोड़ने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की धरने की। सूचना पर कांधला थाना प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे भारसी मोड का निकट है, शनिवार को गांव भारसी के सैकड़ों ग्रामीणों ने महिला व पुरुषों के साथ मिलकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष पप्पू पवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एनएचआई द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इस दौरान डिवाइडर बनाने के दौरान शॉर्टकट नहीं छोड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव भारसी से जाने वाला रास्ता तीन गांव से होकर गुजरता है और डिवाइडर बन जाने के बाद गांव का संपर्क टूट जाएगा। जिससे सड़क पर गुजरने में ग्रामीणों को भारी परेशानी के साथ दुर्घटना की भी आशंका बनी रहेगी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकार शांत किया।