शामली: क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 घायल

Bulletin 2020-06-08

Views 15

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस ने गांव ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। मारपीट पथराव में दोनों और से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी दीपक पुत्र मांगेराम और नवाब पुत्र बुद्धु रविवार की शाम को गांव के हीं कब्रिस्तान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ गए। दोनो ंपक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, और पथराव हुआ। मारपीट में एक पक्ष से दीपक, रोहित, संजीव व लिल्ला व दूसरे पक्ष से राशिद व आकिब घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। सूचना पर सीओ कैराना प्रदीप सिंह ने भी गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने घायल युवकों का डाक्टरी परीक्षण कराया। मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर दोनों पक्षों के 10 लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जांच शुरू कर दी गई है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS