शामली: पंजाब से लौटे तीन युवकों को कराया 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

Bulletin 2020-04-11

Views 3

कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश खौफ में है। हर कोई इस बीमारी से बचने का प्रयास कर रहा है। जिसके चलते हर कोई अपने आपको जागरूक कर बहार से आने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी दे रहा है। ऐसा ही मामला मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर का सामने आया है। जहां पंजाब के तीन युवक एक मकान में छुपकर रह रहे थे। जिसकी सूचना गांधीनगर निवासी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद तीनो युवकों को हिरासत में ले लिया है और तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 14 दिन के लिए जिला चिकित्सालय में क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही उन्हें अपने मकान में छिपाकर रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा लिखा है। जिस मकान में ये लोग रह रहे थे उस मकान से राजयमंत्री कपिल देव का मकान चंद कदम की दूरी पर था। एसएसपी अभिषेक यादव ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देखिए यह जानकारी वहां के लोकल लोगों के द्वारा हमें मिली थी कि कुछ लोग एक घर में रह रहे हैं जो 14 दिन पहले जालंधर से आए हैं लेकिन उन्होंने उसके संबंध में पुलिस और प्रशासन को सूचना नहीं दी है तो इसमें लगातार हम लोगों के द्वारा पब्लिक से अपील की गई है कि केवल उनकी मेडिकल जांच और जरूरत पड़ने पर मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाएगा। उनके विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी लेकिन जो कि इस प्रकार की सूचना आपदा के समय में छुपाई गई है तो उन तीनों को ही मेडिकल क्वारंटाइन किया गया है उसके साथ-साथ उनके विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS