शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला में गुजरात से आए युवक की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर युवक को उसके घर पर हीं 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने के साथ हीं मकान पर नोटिस चस्पा किया है। थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी तीस वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमपाल कश्यप गुजरात राज्य के अहमदाबाद में गुड बनाने का कार्य करता है। गुरूवार को युवक को किसी तरह से गांव पहुंचा। युवक के गांव पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर युवक की जांच करने के बाद 14 दिनों तक घर पर हीं क्वारंटाइन करने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक गुजरात से आया है। युवक स्वास्थ्य है फिर भी युवक को 14 दिनों तक घर पर क्वारंटाइन करने को कहा गया है।