मुज़फ्फरनगर में 24 घण्टे से लगातार हो रही तेज़ हवाओ के साथ जबरदस्त बरसात ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। इन तेज़ हवाओ के साथ हो रही जबरदस्त बरसात ने जनता को घरो में क़ैद होने को मजबूर कर दिया है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानो पर ग्राहकों की राह जोह रहे है। वही किसानों की फसल को बर्बाद कर किसानों पर मौसम ने मार डाल दी है । मार्च के महीने में हो रही इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को है। क्युकी किसानों की खेतो में खड़ी हुई धान,सरसो व गेंहू की फसल तेज़ हवाओ के चलते गिर चुकी है और बरसात ने जिसे एक दम बर्बाद कर दिया है। इस बेमौसमी बरसात से किसानो के चहरे मुरझा गए है। हालात ये है कि अभी दूर दूर तक इस आसमानी आफत के रुकने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे है। कुदरत की इस मार को झेल रहे किसान अब सरकार से अगली फसल की बुआई के लिए उचित मुआवजे की माँग कर रहे है।