मुज़फ्फरनगर में इस समय अपराध चरम सीमा पर है। आये दिन लूट, हत्या, डकैती की घटनाएं घटना आम हो चुकी है। इसी क्रम में देर रात बुढाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व अपहरण हुई युवती की बरामदगी के बाद अपहरणकर्ता ने घर में घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती की चीख पुकार सुन हत्यारोपी को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और मारपीट करते हुए पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवती के घर भारी फोर्स तैनात भी कर दी गयी है। वहीं आरोपी युवक हिरासत में लेकर पुलिस उसका इलाज जिला चिकित्सालय में करा रही है। वहीं अभी इस मामले में प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की बात भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। बहराल पुलिस इन सभी एंगिलओ पर अपनी जांच कर रही है। दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गाँव का है। जहां चार दिन पूर्व एक युवती के परिजनों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए गाँव के ही एक युवक अंकित के नाम मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके युवती को बरामद कर लिया था, जबकि अंकित फरार चल रहा था। देर रात अंकित ने युवती के घर पहुंचकर उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।