Martin Guptill goes for 66. Yuzvendra Chahal gives India their 1st breakthrough in the 17th over. Guptill was clueless. The ball pitched on middle and turned to clip the top of off. A leg-spinner's delight. That brings to end a 106-run stand for the opening wicket. Meanwhile, Kane Williamson has joined Henry Nicholls in the middle.
युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. तीसरे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने मार्टिन गप्टिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. युजवेंद्र चहल की फिरकी पर गप्टिल पूरी तरह से चकमा खा गए. और गेंद ने सीधे गिल्लियां बिखेर दी. आपको बता दें, न्यूजीलैंड की पारी का 17वां ओवर था. तीसरी गेंद चहल ने लेग स्टम्प पर डाली. हल्के से स्पिन होते हुए गेंद ने ऑफ़ स्टंप को उखाड़ दिया. गप्टिल को जरा सा भी समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या? उन्हें लगा था कि गेंद टर्न नहीं करेगी. इसलिए, बल्ले का मुँह खोलते हुए उन्होंने डिफेंड करने के लिए अपना बैट लेग स्टम्प पर रख दिया. मगर, गेंद ने टर्न ली और सीधे विकेट पर जाकर लगी. तो इस तरह न्यूजीलैंड ने गंवाया अपना पहला विकेट.
#TeamIndia #INDvsNZ #MartinGuptill