Three-match ODI series between India and New Zealand, New Zealand won by 4 wickets and take a 1-0 lead in the series, the second match of the series will be played in Auckland, before the second match, the New Zealand team's batsman Martin Guptill has given a big statement in the press conference, Guptill said - we will not give any chance to Team India, their team is full on returning.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है, सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा, दूसरे मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है, गप्टिल ने कहा- टीम इंडिया को हम कोई मौका नहीं देंगे, उनकी टीम वापसी करने का पूरा मद्दा रखती है।
#INDvsNZ #2ndODI #MartinGuptill