Bhuvneshwer Kumarstrikes. Good length ball and it holds its line outside off, Guptill edges it to the keeper. Martin Guptill c Dhoni b Bhuvneshwar 11 . New Zealand have won the toss and opted to bat. The Kiwis are unchanged. The Indians have made one change -- Axar Patel has replaced Kuldeep Yadav. India’s form at home that any defeat looks like a minor aberration. But this New Zealand team, led by their inspirational young skipper Kane Williamson, is pretty well prepared to face the challenges in India.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दुसरे वनडे मैच में कुमार ने पारी के तीसरे ओवर में ही भारत को सफलता दिलवा दी | भुवनेश्वेर कुमार की सीधी रहती गेंद पर गप्टिल चकमा खा गए और गेंद बहरी किनारा छूती हुई धोनी के दस्तानो में समां गई | भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। भारतीय टीम मुंबई में हुआ पहला वनडे हार चुकी है। लिहाजा, उसके लिए ये मैच करो या मरो का हो गया है। वहीं, भारतीय टीम पिछले चार साल से अपनी जमीन पर बाइलेटरल सीरीज के लगातार दो मैच नहीं हारी है। पिछली बार ऐसा पाकिस्तान ने 2013 में किया था। अगर न्यूजीलैंड यह मैच अपने नाम कर लेता है तो है 29 साल में पहला मौका होगा जब कीवी टीम भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी।