KL Rahul moved up to No.2 in the ICC rankings for T20I international batsmen after hitting 224 runs from 5 matches against New Zealand. Rahul was named man-of-the-series after India became the first team in history to whitewash the opposition in a 5-match series.KL Rahul, who scored 56, 57 not out, 27, 39 and 45 in the 5T20Is against New Zealand, now has 823 rating points while Pakistan's Babar Azam retained his top spot with 879 points.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से वाइटवॉश किया। भारत के खिलाड़ियों को ताजा जारी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चार पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं, वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान दो पायदान फिसलकर पांचवें और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान फिसल कर छठे नंबर पर आ गए हैं।
#ICCT20Irankings #KLRahul #RohitSharma