Ish Sodhi has done the trick for New Zealand as he gets rid of Shreyas Iyer for 3. The right-hander went for cut shot and ended up giving an easy catch to keeper Seifert. India are three down now and in a spot of bother.
भारत को लगातार झटके। कप्तान कोहली के बाद नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आउट। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर स्पिनर ईश सोढ़ी ने विकेट के पीछे श्रेयस अय्यर का काम तमाम किया। अय्यर गुगली पढ़ नहीं पाए और विकेटकीपर सिफर्ट ने बाहरी किनारे पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। अय्यर सात गेंदों पर सिर्फ एक ही रन बना पाए।
#IndiavsNewZealand #4thT20I #ShreyasIyer #IshSodhi