India have lost Virat Kohli and Rohit Sharma inside the powerplay. Tim Southee has given New Zealand hope with the big strikes. In-form Shreyas Iyer has joined KL Rahul in the middle as India look to recover after the powerplay. Earlier in the day, a top-class bowling effort saw India restrict New Zealand to 132 for 5 in 20 overs.
टिम साउदी ने भारत को एक और बड़ा झटका दिया है। रोहित शर्मा को पहले ओवर में आउट करने के बाद साउदी ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लेग साइड में जा रही गेंद पर विराट फाइन लेग की तरफ शॉट खेलना चाहते थे लेकिन विकेटकीपर शिफर्ट ने डाईव मारकर शानदार कैच पकड़ा। आउट होने से पहले विराट ने 12 गेंदों में 11 रन बनाए।
#IndiavsNewZealand #2ndT20I #TimSeifert