KL Rahul has excelled in his dual role as opener and wicketkeeper for Team India in the last few limited-overs matches. The BCCI president lauded Rahul for his batting performances in the white-ball cricket and also wished him to continue the same even in red-ball cricket and get his spot back in the Indian side. It was Pant's injury in the 1st ODI against Australia which resulted in Rahul keeping wickets for the first time.
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसा हो रहा है. जो हर किसी के समझ से परे है. टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बात में कोई शक नहीं है. लेकिन, केएल राहुल से विकेटकीपिंग करा रहे विराट कोहली का ये प्लान किसी के समझ में नहीं आ रहा है. ऋषभ पंत को प्लेयिंग इलेवन से बाहर कर एक ऐसे खिलाड़ी को कीपिंग दे दी गयी है. जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपिंग में कोई अनुभव ही नहीं था. वानखेड़े मैच में चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैचों में राहुल ने ग्लव्स की जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर भी केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई.
#TeamIndia #INDvsNZ #ViratKohli #KLRahul