BCCI chief Sourav Ganguly has lauded KL Rahul's work in the limited-overs format and wished the Karnataka batsman will continue the current form even in the longest format of the game. The Indian team management had decided to hand Rahul the dual role of a keeper-batsman in limited-overs by dropping Pant from the playing XI in the ongoing T20I series against New Zealand.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिषभ पंत की जगह केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह बनाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली के इस फैसले पर अपनी बात कही है।
#SouravGanguly #KLRahul #RishabhPant