कमलनाथ सरकार की अनूठी पहल, द्वार प्रदाय सेवा की शुरुआत

Bulletin 2020-01-25

Views 439

प्रदेश सरकार एक अनूठी पहल करने जा रही है। सीएम कमलनाथ प्रदेश में आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत द्वार प्रदायसेवा की शुरुआत करने जा रहे हैं। आज शाम सात बजे होटल मेरियट में सीएम कमलनाथ होम डिलीवरी की शुरुआत करेंगे। इस दौरान इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव भी उनके साथ मौजूद रहेंगें। सरकार की इस अनूठी योजना के तहत अब आय प्रमाण पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जन्म अप्राप्यता प्रमाण पत्र, मृत्यु अप्राप्यता प्रमाण पत्र और खसरा खतौनी की प्रति जैसे सभी प्रमाण पत्र 24 घंटे की अंदर कोरियर के द्वारा आवेदकों को मिल सकेंगें। इस सुविधा का लाभ नागरिक लोक सेवा केंद्र या पोर्टल पर आवेदन करते समय उपल्बध विकल्प को चुनकर ले सकते हैं। वहीं इस अनूठी योजना का लाभ मिल सकें इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। फ्लिपकार्ट, एमेजॉन जैसी कंपनियों की होम डिलीवरी जैसी टैक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। और यदि आपको दस्तावेज समय पर नहीं मिल पाएंगे तो बकायदा हर दिन 250 का जुर्माना सेवा प्रदायकर्ता पर लगाया जाएगा। इंदौर जिला प्रशासन के नवाचार और लोक सेवा प्रबंधन विभागग के तकनीकी सहयोग से इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS