शुजालपुर: भारतीय किसान संघ की अनूठी पहल, अंतिम संस्कार के लिए किया लकड़ी और कंडो का दान। कोरोना महामारी के इस आपातकाल में हर कोई अपने स्तर से पीड़ितों की मदद कर रहा है। विपत्ति के समय "नर सेवा ही नारायण सेवा" को चरितार्थ करते हुए भारतीय किसान संघ ने एक अनूठी पहल की है। जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने कोरोना का काल में मृतक के विधिवत दाह संस्कार के लिए किसानों की मदद से ग्रामीण अंचलों से पर्याप्त मात्रा में लकड़ी और कंडे की निशुल्क व्यवस्था की है। जिसकी सहायता से अब किसी भी गरीब और असहाय मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए कोई अतिरिक्त भार वहन नहीं करना होगा। किसान संघ की इस अनूठी पहल को एसडीएम प्रकाश कास्बे, शमसान समिति के सदस्यों और स्थानीय समाजसेवियों ने बहुत ही सराहना की है।