81 वर्षीय श्रीमती सीता श्रीवास्तव ने हाल ही में अपनी 1556वीं भगवान श्री गणेश जी की कलाकृति सँगम U 3 A, प्रयागराज की मीटिंग में अतिथि को भेंट की। उल्लेखनीय है कि वयोवृद्ध श्रीमती सीता श्रीवास्तव एक लम्बे अरसे से वेस्ट मैटीरियल से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिकृति बनाती हैं। इस कार्य को वह स्वानत: सुखाय करती हैं। ऊँचे दाम मिलने पर भी उन्होंने कभी इनका विक्रय नहीं किया है। श्रीमती सीता श्रीवास्तव की एक विशिष्ट शैली है और जीवन के इस पडाव पर भी कला के प्रति उनका लगाव देखते ही बनता है। प्रयाग के सभी सामाजिक संगठनों से वह लम्बे अरसे से जुडी रही हैं। वह अपनी कलाकृतियों को अपने संगठनों भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय महिला परिषद, लाएन्स क्लब, संगम यू थ्री ऐ, वरिष्ठ नागरिक संगठन आदि की सभाओं में अतिथियों को भेंट करती हैं। उनकी इस कला के प्रसंशक देश में ही नहीं विदेशों में भी हैं। प्रख्यात लेखक एवं राजनयिक श्री विकास स्वरूप, रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्री जी०के०खरे, पूर्व सी०एम०ओ० डॉ० पी०के०सिन्हा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ० सविता अग्रवाल, प्रख्यात अधिवक्ता श्रीमती सुभाष राठी, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती हमीदा बानों समेत कई प्रमुख व्यक्ति इनके प्रसँशक हैं।