कलेक्टर मनीष सिंह की अनूठी पहल, पटवारियों से किया सीधा संवाद

Bulletin 2021-01-23

Views 8

इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इस दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले के समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व कार्यों में आयी प्रगति एवं राजस्व संबंधित सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में पिछले कुछ माह में आये सुधार को देखते हुये राजस्व अमले की प्रशंसा की एवं सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी राजस्व कार्यों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने एक अनूठी सकारात्मक पहल की नीव रखी। उन्होंने राजस्व अमले के महत्वपूर्ण अंग पटवारियों से सीधा संवाद स्थापित किया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित भी किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS