मन्दसौर नीमच जिले के प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश सरकार के जलसंसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा मन्दसौर नीमच जिले के दो दिवसीय दौरे पर है, मन्दसौर प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में उन्होनें पिछले एक साल में कमलनाथ सरकार के कामकाज का लेखा जोखा रखा। मंत्री ने कहा कि बीते साल में किसानों के 50 हजार तक कर कर्ज माफ किए गए। फरवरी- मार्च में किसानों के 1 लाख तक के कर्ज माफ होंगे। और इसी के साथ 70 प्रतिशत किसानों का कर्जमाफ हो जाएगा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता संभाली, तब भाजपा के लोग खुद कहते थे कि कमलनाथ जी ने सरकार तो बना ली लेकिन हमने सरकार का खजाना खाली कर रखा है। कांग्रेस सरकार अपने वादे कैसे पूरे करेंगे, उसके बाद भी हम लगातार अपने वचन पत्र के वादे पूरे कर रहे है। मध्यप्रदेश में जब से माफियाओं के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू की है तब से भाजपा को ये कार्यवाही रास नही आ रही।