लखीमपुर खीरी:-प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर रविवार को ब्लाक मुख्यालय पर किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन धौरहरा सासंद रेखा वर्मा,कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने किया और सरकार की योजनाओं का बखान किया। मेले में कैम्प लगाकर किसानों को योजनाओं का लाभ दिया।ब्लाक मुख्यालय पर मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक सौरभ सिंह सोनू, जिलामंत्री बृजेशसिंह आदि भाजपा नेताओं ने दीप जलाकर किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए सम्बंधित विभागों से पात्र लोगों तक आसान तरीके से योजनाएं पहुंचाने पर जोर दिया।