शाजापुर। प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन व सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि व योजनाओ,सहित अन्य विषयों को लेकर सोमवार दिनांक 22 मार्च को स्थानीय जिलाधीश कार्यालय शाजापुर स्थित रविन्द्र नाथ टैगोर सभाकक्ष में दोपहर 12:00 बजे पत्रकार वार्ता रखी गई है। पत्रकार वार्ता को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। मंत्री सरकार की उपलब्धियों गिनाने के साथ आगामी योजनाओ की जानकारी देंगे।