IND vs NZ: Virat Kohli enjoys good meal in Auckland with KL Rahul, Manish Pandey. Indian cricket team has landed in New Zealand for a full tour that gets underway in Auckland from Friday. The two teams will play in a five-match T2oI series followed by three ODIs and three Tests. The preparations for the T20I series opener are already underway as a social media post by India captain Virat Kohli suggests. Kohli posted a selfie on Wednesday having a meal after a workout session with teammates Ravindra Jadeja, KL Rahul and Manish Pandey.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है...शुक्रवार 24 जनवरी को पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा...टी-20 सीरीज के अलावा भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेलेगी...ये टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं...हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं...भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने ऑकलैंड पहुंचकर फोटो शेयर की हैं...कप्तान विराट कोहली भी ऑकलैंड पहुंचने के बाद से अबतक दो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं...
#ViratKohli #KLRahul #ManishPandey #INDvsNZ