राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गरोठ जिले के शामगढ़ तहसील के चंदवासा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक घोष के साथ कदमताल मिलाते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से निकले जिसमें समाज जन ने उत्साह पूर्वक संचलन का जगह जगह पर फूलों एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मंच पर अतिथि के रूप में माननीय जिला संघचालक डॉ प्रताप सिंह उपस्थित परसराम राठौर थे। परसराम राठौड़ जिला करवा ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज स्वयंसेवकों को जामवंत की भूमिका निभानी है और सोए हुए समाज को हनुमान जी की तरह शक्ति याद दिलानी है। तभी हम रावण रूपी राक्षस का विनाश कर सकेंगे और रामराज्य की कल्पना को साकार कर पाएंगे। आरएसएस मुस्लिम के खिलाफ नहीं है, संघ हिन्दुस्थान में हिन्दुओं को बिखरने वाले के खिलाफ, ये हम नहीं सहेंगे, राष्टीय स्वम संघ ने हिन्दू समाज के बचाव के लिए है ना कि किसी के विरोध में। आज देश में CAA व NRC का विरोध कर रहे है, ये कानून देश के लिए आया है। प्रत्येक स्वम सेवक का कोई दावित्य नहीं रहता है, आप जब ध्वज को प्रणाम करते है तब ही आप पे पद आ जाता है। पथ संचलन में शामगढ़ थाना प्रभारी अरविंदसिंह राठौड़ व चौकी प्रभारी इंदु इवके सहित पुलिस स्टाफ रहा मौजूद।