शामगढ में बच्चो का पथ संचलन निकला | ये पथ संचलन शिशु मंदिर से होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला | पथ संचलन में जगह जगह पुष्प की वर्षा कर पथ संचलन का जगह जगह हुआ स्वागत| इस पथ संचलन मे नन्हे नन्हे बच्चे चलते हूए दिखाई दिये।