तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द। जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार होते हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। इसी को लेकर स्कूलों में तमाम तरह के आयोजन किए गए। यूपी के कैराना में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर संचालन पथ निकाला गया। आपको बता दें कि सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर कैराना नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में संचालन पथ रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र- छात्राओं की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।