India vs West Indies, 3rd ODI : Kieron Pollard fights with Rohit Sharma in Cuttack | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Rohit Sharma and Kieron Pollard are two best friend off the field and on the field. Pollard and Rohit has been enjoying their friendship over the years. But, When both players play for their national side. Rohit Sharma and Kieron pollard keeps their priority national side first ahead of friendship. However, Kieron Pollard and Rohit engaged in verbal fight, when KL rahul refused to bat.

भारत और विंडीज के मैच के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. जब डीजे बजने पर बल्लेबाज को दिक्क्त हुई. स्ट्राइक पर मौजूद थे केएल राहुल. और उन्होंने खेलने से मना कर दिया. भारतीय पारी के 9वें ओवर की बात है. कीमो पॉल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद जैसे ही कीमो पॉल करने वाले थे. अचानक डीजे बज गया. जिसकी वजह से केएल राहुल का ध्यान भंग हो गया. इसके बाद उन्होंने खेलने से मना कर दिया. दिक्क्त इस बात की हो गयी राहुल ने बल्ला भी चला दिया. नियम ये है कि अगर कोई बल्लेबाज गेंद खेलने से इंकार करता है तो उन्हें क्रीज छोड़कर तुरंत हट जाना चाहिए. बल्ला चलाने का मतलब गेंद को माना जाएगा. उसे डेड बॉल करार नहीं दिया जाएगा.

#RohitSharma #KieronPollard #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS