Kieron Pollard hits a huge six off Kuldeep Yadav. India Leggy delivered a poor ball on the toe-end. Was early into the loft, not sure he picked the googly either, but it doesn't matter. It's gone as long as 79 metres in the long-on region. Ball got plenty of height from Pollard, enough distance too. But, Polly sent it out of the boundary.
कायरॉन पोलार्ड ने कुलदीप यादव सहित भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. लेकिन, कायरॉन पोलार्ड ने कुलदीप यादव की एक गेंद पर जितना लम्बा छक्का लगाया, उसे देख खुद कुलदीप यादव भी हैरान रह गए. विंडीज की पारी का 37वां ओवर चल रहा था. कुलदीप यादव की दूसरी गेंद सीधे पोलार्ड के पाले में आया. उन्होंने सीधा बल्ला रखते हुए हवाई फायर कर दिया. गेंद काफी देर तक हवा में रही और बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए चली गयी. ये छक्का इतना जबरदस्त था कि कुलदीप यादव को भरोसा ही नहीं हुआ. कि कोई बल्लेबाज ऐसे भी छक्का मार सकता है. इतना ही नहीं, विराट कोहली भी थोड़े सकपका गए. पोलार्ड ने कुलदीप के ओवर में दो छक्के लगाए. एक लॉन्ग ऑफ़ पर और एक स्ट्रेट में.
#KieronPollard #KuldeepYadav #TeamIndia