During the first T20I of the ongoing West Indies’ tour of India at the Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, West Indies captain Kieron Pollard grabbed a tremendous catch off his own bowling to dismiss India batsman Shreyas Iyer. It all happened on the last delivery of the 18th over when Iyer hit a ball towards the left of Pollard.
वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जरूर जीत दिलाने की कोशिश की. पहले कीरोन पोलार्ड ने बल्लेबाजी में जलवा बिखेरा. 19 गेंदों में पॉली ने 37 रन ठोक दिए. इसके बाद डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने आए. तो श्रेयस अय्यर का विकेट भी निकाला. दिलचस्प बात ये रही कि कीरोन पोलार्ड ने श्रेयस अय्यर का ये कैच एक दम हवा में गोता लगाते हुए पकड़ा.
#INDvsWI #WestIndies #KieronPollard #ShreyasIyer