नागरिकता संशोधन बिल पूरी तरह देश हित में है, इसे लेकर केंद्र सरकार अपना रुख साफ कर चुकी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस बिल का विरोध करने वालों को आश्वस्त कर चुके हैं कि भारत वासियों पर इस संशोधन बिल का कोई असर नहीं होगा, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर बिल का विरोध करने वाले इसे अनुच्छेद 14 का उल्लंघन बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इंदौर में विधि के जानकारों ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में रैली निकालकर इसे सही बताया। उच्च न्यायालय के वकीलों ने हाईकोर्ट से रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल रैली निकाली और नागरिकता संशोधन बिल को देशहित में बताया। वकीलों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया नागरिकता संशोधन कानून पूरी तरह से देश हित में है और विधि के जानकार होने के नाते उन्होंने इसके समर्थन में रैली निकाली है।